CAA Protest: Dia Mirza, Farah Khan और Pooja Bedi ने CAA को लेकर क्या कहा सुनिए | वनइंडिया हिंदी

2019-12-19 33

Protests regarding the Citizenship Amendment Act have spread throughout the country and in view of the protests, Section 144 has been implemented in many parts of the country. But the reactions of celebrities are coming on social media. Bollywood actor Sanjay Khan's daughter and jewelery designer Farah Khan has also raised her voice on the Citizenship Amendment Act by tweeting. Not only this, Farah Khan always openly expresses her opinion on social issues. Amidst this controversy, Bollywood actress Pooja Bedi has also opposed this law, due to which she is in the headlines. Pooja Bedi tweeted, targeting the Modi government and wrote, "Forget the good days.

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध पूरे देश में फैल चुका है और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आज देश के कई हिस्सों में धारा 144 लागू कर दी गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर हस्तियों के रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बिटिया और जूलरी डिजाइनर फराह खान ने भी ट्वीट करके नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आवाज उठाई है. यही नहीं, फराह खान हमेशा ही सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं . इस पूरे विवाद के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी ने भी इस कानून का विरोध किया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में हैं। पूजा बेदी ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि अच्छे दिन भूल जाओ.

#DiaMirza #FarahKhan #PoojaBedi